Putin's India Visit: रूस के राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर में पीएम मोदी से मिलने आएंगे भारत, ट्रंप को लगेगा झटका
- Pradeep Sharma
- 30 Aug, 2025
Putin's India Visit: मास्को/नई दिल्ली। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी साल दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। क्रेमलिन में पुतिन के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सहयोगी यूरी उशाकोव ने
Putin's India Visit: मास्को/नई दिल्ली। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी साल दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। क्रेमलिन में पुतिन के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सहयोगी यूरी उशाकोव ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी। बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस के दौरे के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था, जिससे पुतिन ने स्वीकार किया था।
Putin's India Visit: भारत-रूस शिखर सम्मेलन 2025 में लेंगे हिस्सा
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की राजधानी दिल्ली में भारत-रूस शिखर सम्मेलन 2025 में में हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच यह 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा। पुतिन इसमें हिस्सा लेने और पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए भारत आ रहे हैं। बता दें पुतिन का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।
Putin's India Visit: माना जा रहा है कि पीएम मोदी और पुतिन की इस मुलाकात से ट्रंप को झटका लगना तय है।ट्रंप समेत उनके सभी करीबियों को उम्मीद थी कि उनकी धमकियों से घबराकर भारत, रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन इसके विपरीत न सिर्फ भारत ने रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी है, बल्कि रूस के साथ अपने संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है।

