Breaking News
:

PM Modi in Bhopal : पीएम मोदी ने भोपाल में दी सौगातें: 300 रुपये का सिक्का और डाक टिकट जारी, दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन

PM Modi in Bhopal

अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और सरकार महिला-नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता दे रही है।

PM Modi in Bhopal : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2025 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दीं, जिनमें 300 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी करना, दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन और 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त शामिल है।


सिंदूर के रंग में रंगा भोपाल-

जम्बूरी मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में लाखों महिलाओं ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी का पारंपरिक ‘सिंदूर तिलक’ से स्वागत किया गया। उन्होंने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएम ने अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में 300 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया, जो उनकी विरासत को श्रद्धांजलि है।


दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन-

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। ये एयरपोर्ट क्षेत्र के औद्योगिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यटन विकास को गति देंगे। इनसे निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही, मां पीतांबरा और केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को सुविधा होगी। इन एयरपोर्ट्स पर टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, रनवे, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस और विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल भी बनाई गई है।


अटल ग्राम सुशासन भवनों को मंजूरी-

प्रधानमंत्री ने 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की। ये भवन ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को मजबूत करने और प्रशासनिक सेवाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम में पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और सरकार महिला-नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता दे रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us