Nepal Crisis: नेपाल में राजनीतिक भूचाल, जेन-जी का उग्र आंदोलन, संसद, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और नेताओं के घरों में आगजनी

Nepal Crisis: नई दिल्ली: नेपाल में सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पाबंदी के खिलाफ जेन-Z के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सिंह दरबार और कई शीर्ष नेताओं के सरकारी व निजी आवासों में तोड़फोड़ और आगजनी की।
Nepal Crisis: पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा, उनकी पत्नी व विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा, और वित्त मंत्री विष्णु पौडेल पर हमला हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को उनके घर में जिंदा जलाने की दुखद घटना हुई, जिसके बाद वह कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में मृत्यु हो गई। प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी की हत्या कर दी, जो कथित तौर पर गोली चलाने का आदेश देने में शामिल थे।
Nepal Crisis: काठमांडो में कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने बैंकों में लूटपाट और कांतिपुर टीवी की इमारत में आग लगाई। धनगढ़ी और नक्खू जेल से सैकड़ों कैदी फरार हो गए, जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री रबि लामिछाने भी शामिल हैं, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने छुड़ा लिया। जेन-Z आंदोलनकारी काठमांडो के मेयर बालेंद्र शाह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, जो अपनी बेदाग छवि और भ्रष्टाचार विरोधी रुख के लिए लोकप्रिय हैं।
Nepal Crisis: राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल ने संयम और वार्ता की अपील की है। दो दिन की हिंसा में 25 लोगों की मौत और 400 से अधिक घायल हो चुके हैं।