Nepal social media ban : नेपाल के प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संसद को लगाई आग, नेपाल छोड़कर भागने की खबर

Nepal social media ban: नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारी केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ सकते हैं।
Nepal social media ban: मंगलवार को नेपाल के युवाओं का उग्र रूप कई शहरों में देखने को मिला। मंगलवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संंसद को फूंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी निवास के अलावा, कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवासों में तोड़फोड़ की। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षबलों को दौड़ाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों को न मानते हुए “छात्रों को मत मारो” जैसे नारे लगाए।
Nepal social media ban: संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंह.दरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है। इस बीच केपी ओली सरकार के 9 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उधर, नेपाल के बीरगंज में नेपाल सरकार के कानून मंत्री अजय कुमार चौरसिया का भी घर जला दिया गया है।