Breaking News
:

CG News : स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन हेतु शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, SHVR ऐप के जरिए होगी रेटिंग

CG News

CG News : महासमुंद। जिला परियोजना कार्यालय, महासमुंद के निर्देशानुसार, बागबाहरा ब्लॉक के कसेकेरा संकुल केंद्र में कार्यरत संस्था प्रमुखों और ऑनलाइन कार्य विशेषज्ञ शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन प्रक्रिया को समझाना और शिक्षकों को इसके लिए तैयार करना था।


CG News : स्वच्छता और हरित विद्यालय की महत्ता


बैठक में शिक्षक मुरली प्रसाद यादव ने लैपटॉप के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। इस मूल्यांकन के तहत विद्यालय के पेयजल स्रोत, रसोईघर, शौचालय, हाथ धोने की सुविधा, संचालन और रखरखाव, क्षमता निर्माण, मिशन लाइफ गतिविधियों और समग्र परिसर की स्वच्छता की जांच की जाएगी।


यह रेटिंग राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। श्री यादव ने बताया कि सर्वप्रथम शिक्षकों को SHVR ऐप डाउनलोड करना होगा और विद्यालय का पंजीयन करना होगा। इसके बाद ऐप में मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवश्यक तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। अपलोड की गई जानकारी और तस्वीरों के आधार पर प्रत्येक विद्यालय को रेटिंग दी जाएगी।


CG News : अन्य शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा


संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इनमें शामिल हैं:


स्कूल और शिक्षक यू-डाइस प्रोग्रेशन: शिक्षकों को यू-डाइस डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए।


इन्सपायर अवार्ड मानक: विद्यार्थियों को इस पुरस्कार के लिए प्रोत्साहित करने की योजना।


अध्यापक दैनंदिनी: शिक्षकों की दैनिक डायरी को नियमित रूप से अपडेट करने पर जोर।


निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण: वितरण प्रक्रिया की समीक्षा और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करना।


बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान: प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने पर ध्यान।


बालवाड़ी और जादुई पिटारा: प्री-स्कूल शिक्षा को और प्रभावी बनाने के उपाय।


सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों की जानकारी और छात्रवृत्ति: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना।


मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की प्रगति।


चर्चा पत्र सितंबर 2025: इस पर विस्तृत चर्चा और कार्ययोजना तैयार की गई।


CG News : उपस्थित शिक्षक


बैठक में प्रधान पाठक अर्चना चन्द्राकर, पवनकुमार कुंजाम, खेमूप्रसाद दीवान, प्रमोद चन्द्राकर, सनत साहू, सहायक शिक्षक अजय भतपहरी, गेशू राम साहू, रामचरण सेन, शिक्षक संजय कुमार अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार साहू और योगेश साहू उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us