UP News : ईडी की बड़ी कार्रवाई, उन्नति फॉर्च्यून के प्रमोटर अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क

UP News : लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) के प्रमोटर और निदेशक अनिल मिठास के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई है। ईडी ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज कई प्राथमिकियों (एफआईआर) के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें यूएफएचएल, अनिल मिठास, मधु मिठास और कंपनी के अन्य प्रमुख अधिकारियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे।
UP News : अरण्य परियोजना में अनियमितताएं
ईडी की जांच में सामने आया है कि यूएफएचएल द्वारा नोएडा के सेक्टर-119 में विकसित की जा रही अरण्य परियोजना में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। जांच के अनुसार, अनिल मिठास ने 2011 से 2019 के बीच होमबायर्स और निवेशकों से एकत्रित लगभग 126.30 करोड़ रुपये की राशि को विभिन्न तरीकों जैसे इक्विटी निवेश, प्राथमिक शेयर, डिबेंचर/बॉन्ड, ऋण और सिक्योरिटी डिपॉजिट के जरिए संबंधित पक्षों को हस्तांतरित कर दिया। इस धन के दुरुपयोग के कारण परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकी, जिससे होमबायर्स और वित्तीय संस्थानों को भारी नुकसान हुआ।
UP News : अनिल मिठास की गिरफ्तारी और पूर्व कार्रवाई
ईडी ने 16 अप्रैल 2025 को अनिल मिठास को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन, 17 अप्रैल 2025 को नोएडा, दिल्ली, आगरा और मेरठ में कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। इससे पहले 11 जून 2025 को ईडी ने यूएफएचएल के पूर्व निदेशकों, प्रमोटरों और संबंधित संस्थाओं की 25.94 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया था। इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, अब तक कुल 126 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है।
UP News : कानूनी कार्रवाई और चल रही जांच
ईडी ने 13 जून 2025 को गाजियाबाद के विशेष पीएमएलए कोर्ट में यूएफएचएल और अनिल मिठास के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की थी। अनिल मिठास वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने कहा कि जांच अभी जारी है और होमबायर्स के धन के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग की अन्य परतों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।