UP News : नल ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई सरिया, दो युवकों की करंट से मौत

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
हादसे के बाद दोनों के शरीर में आग लग गई, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में मातम छा गया।
UP News : शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जिले के कलान थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नल ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों, कमलदेव सिंह 38 वर्ष और सत्यवीर कश्यप 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के शरीर में आग लग गई, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में मातम छा गया।
बता दें कि घटना 9 सितंबर 2025 की सुबह की है। बाराखुर्द गांव निवासी कमलदेव सिंह को तिलौआ गांव के सत्यवीर कश्यप ने अपने घर के खराब नल को ठीक करने के लिए बुलाया था। दोनों मिलकर नल की मरम्मत कर रहे थे और इसके लिए नल में लगी एक लंबी सरिया को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान सरिया ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।
सरिया के संपर्क में आते ही दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए, और उनके शरीर में आग लग गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कलान थाना पुलिस और बाराखुर्द चौकी प्रभारी प्रदीप रावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल, बदायूं भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।