UP News : जमीन कारोबारी के ऑफिस में नौकर की सिर कूचकर हत्या, मंजर देख कांप उठे लोग

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बंथरा थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। यहां 32 वर्षीय कुनाल की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका खून से सना शव मंगलवार सुबह जमीन कारोबारी विवेक सिंह के कार्यालय में मिला। इस खौफनाक वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
UP News : घटना का भयावह मंजर
जानकारी के अनुसार, दादूपुर गांव निवासी शिवकुमार का बेटा कुनाल पिछले तीन वर्षों से गांव के ही जमीन कारोबारी विवेक सिंह के कार्यालय में काम करता था। वह रात में कार्यालय में ही सोता था। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे, जब एक सफाईकर्मी महिला कार्यालय पहुंची, तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। कुनाल का शव खून से लथपथ पड़ा था, सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान थे, और शरीर पर कई गहरे घाव दिखाई दे रहे थे। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े आए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
UP News : पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही बंथरा थाना पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मान रही है कि हत्यारा कोई परिचित व्यक्ति हो सकता है। हालांकि, अभी तक हत्यारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।