CG News : सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
CG News : सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 219वीं बटालियन के जवान नीलेश कुमार गर्ग ने बीती रात अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रात करीब 10.30 बजे इंजरम कैंप में हुई। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रहने वाले नीलेश कुमार गर्ग के पास से एक छह पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस नोट में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख होने की संभावना है, हालांकि पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने अभी तक नोट की सामग्री का खुलासा नहीं किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।