Vice Presidential Election 2025: PM मोदी ने पहला वोट डाला, सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 09 Sep, 2025
Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली। देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली। देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी से है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना शाम 6 बजे के बाद होगी। इसके साथ ही देश को 50 दिन बाद जगदीप धनखड़ की जगह नया उपराष्ट्रपति मिल जायेगा। 21 जुलाई को धनखड़ के अचानक इस्तीफा दे दिया था।
Vice Presidential Election 2025: शिरोमणि अकाली दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया है। पार्टी ने बाढ़ राहत में गड़बड़ी के लिए केंद्र, राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा- के सदस्य शामिल होते हैं। वर्तमान में लोकसभा में 542 सदस्य और राज्यसभा में 239 सदस्य हैं, जिससे कुल निर्वाचक मंडल में 781 सदस्य हैं। बहुमत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता है। मतदान गुप्त मतपत्र के माध्यम से नए संसद भवन में होगा, और प्रत्येक वोट का मूल्य समान होगा।