CG News : झंडा विवाद में दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच, दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

CG News : दुर्ग। जिले के मचांदुर गांव में भगवा झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों प्रधान आरक्षक महेश देवांगन और आरक्षक रामकृष्ण दास को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही, दो व्यक्तियों, मोहम्मद खान और असलम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(3) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। असलम खान पर अतिरिक्त रूप से धारा 75 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि घटना 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुरू हुई, जब मचांदुर गांव के एक मोहल्ले में हरे झंडों की सजावट की गई थी। इस मोहल्ले में 40 मुस्लिम परिवार और केवल 2 हिंदू परिवार निवास करते हैं। इसी दौरान, अग्निवीर जवान कौशल निषाद ने अपने घर पर भगवा झंडा लगा दिया। मचांदुर पुलिस चौकी ने सुबह निषाद परिवार को झंडा हटाने की सलाह दी, लेकिन परिवार ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद, पुलिसकर्मियों पर निषाद परिवार के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा।
जवान की मां के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मी वहां से चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि मचांदुर के उक्त क्षेत्र में कई मुस्लिम परिवार अवैध रूप से बसे हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए।
हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। विवाद के बाद दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक महेश देवांगन और आरक्षक रामकृष्ण दास को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही, मोहम्मद खान और असलम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।