ISIS: दिल्ली पुलिस की छापेमारी, झारखंड से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

ISIS: नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ मिलकर रांची के इस्लामनगर इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद अजहर दानिश से पूछताछ जारी है।
ISIS: दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक अन्य अभियान में आठ स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें एक और संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिया गया। इस ऑपरेशन में कुल मिलाकर लगभग आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।