CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक फिर तेज बारिश के आसार, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

CG Weather Update: रायपुर। भारतीय मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी (IMD) ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर इन 8 में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
CG Weather Update: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन सरगुजा संभाग में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा, हालांकि कई इलाकों में बारिश नहीं हुई।
CG Weather Update: इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है। रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।