UP News : सोनभद्र में सोन नदी से 14 फीट का मगरमच्छ पकड़ा, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

UP News : सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में सोन नदी के अघोरी खास इलाके से वन विभाग ने मंगलवार को एक 14 फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने उप वन संरक्षक (एसडीओ) के नेतृत्व में जाल का उपयोग कर इस विशाल मगरमच्छ को काबू में किया। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी, और अब वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
UP News : अघोरी किले के पास मचा हड़कंप
सोमवार को अघोरी किले के पास सोन नदी में इस विशाल मगरमच्छ को देखे जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों में यह आशंका थी कि मगरमच्छ मध्यप्रदेश से बहकर सोन नदी में आया हो सकता है, क्योंकि इस नदी का उद्गम मध्यप्रदेश से ही होता है। मगरमच्छ की मौजूदगी से बच्चों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था।
UP News : रेडियो चिप से ट्रैक हुआ मगरमच्छ
वन विभाग ने बताया कि मगरमच्छ में एक रेडियो चिप लगी थी, जिसकी मदद से इसकी लोकेशन को सैटेलाइट के जरिए ट्रैक किया गया। इस तकनीक ने रेस्क्यू अभियान को आसान बनाया। वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल के सहारे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया गया ताकि न तो मगरमच्छ को नुकसान पहुंचे और न ही किसी व्यक्ति को खतरा हो।
UP News : ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें और विशेष रूप से बच्चों को नदी से दूर रखें। मगरमच्छ के हमले की स्थिति में यह खतरनाक साबित हो सकता है। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा कि कोई भी जोखिम भरा कदम न उठाया जाए। वन विभाग की टीमें मगरमच्छ पर लगातार नजर रख रही हैं और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही हैं।