MP News : 100 फीसदी भराया तवा डेम, 5 गेटों से छोड़ा पानी, बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

MP News : इटारसी। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित तवा बांध अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच गया है, जिसके चलते प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इटारसी से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित इस बांध का जलस्तर 1165.98 फीट तक पहुंचने के बाद इसके पांच गेटों को खोलकर 44,073 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी के कारण नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
MP News : प्रशासन ने की मुनादी, निचली बस्तियों में अलर्ट
लगातार हो रही बारिश और बांध में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तवा बांध के पांच गेटों को 5 फीट तक खोल दिया है। इसके अलावा, पावर हाउस से भी 3,673 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। इस तरह, तवा नदी में कुल 47,746 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के चलते प्रशासन ने निचली बस्तियों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
MP News : बाढ़ की आशंका से प्रशासन सतर्क
तवा बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन ने नदी के किनारे बसी बस्तियों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। साथ ही, आपदा प्रबंधन टीमें भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं।
MP News : लोगों से सावधानी बरतने की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे न जाने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। तवा बांध के आसपास के गांवों में मुनादी के जरिए लोगों को स्थिति की गंभीरता के बारे में बताया जा रहा है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।