MP News : मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा पीएम बीमा योजना का लाभ, लाडली बहनों को दिया जाएगा 450 में सिलेंडर

- Rohit banchhor
- 30 Jul, 2024
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के मंत्रालय स्थित वल्लभ भवन में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के मंत्रालय स्थित वल्लभ भवन में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश के विकास को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। साथ ही मोहन कैबिनेट ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई सौगात से नवाजने पीएम बीमा योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्णय को हरी झंडी दी गई।
MP News : कैबिनेट की बैठक के बाद बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट में मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पीएम बीमा योजना के बीमा सरकार कराएगी। जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी। 2 लाख का जीवन बीमा मिलेगा। 1 लाख एक्सीडेंटल की स्थिति में मिलेगा। मोहन कैबिनेट के इस निर्णय के बाद 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
MP News : वही आगे कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने एक और अहम निर्णय को सर्व सम्मति से पारित किया है। जिसके तहत प्रदेश की लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा। सरकार 848 रुपए के सिलेंडर में 450 लाडली बहना को देना होगा। 398 सरकार देगी। इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। वही सभी जिलों में आयुष की सुविधा देने के निर्णय पर भी सहमति बनी है।
MP News : ग्रामीण सड़क योजना से पूरी होंगी अधूरी सड़के
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़के बदहाल और खस्ताहाल हो गई है। कई जगहों पर सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। उसको लेकर भी मोहन कैबिनेट में निर्णय लिया है कि,2024 में अधूरी सड़कों को ग्रामीण सड़क योजना के तहत पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार इसका खर्च उठाएगी। साथ ही अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी। वही एमपी रूरल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट में अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा।
MP News : 28 अगस्त को ग्वालियर में होगी अगली रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकतानुसार कार्य किया जाए। परंपरागत उद्योग और व्यापार- व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए यह बात कही।