MP Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
MP Accident : अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में तेज रफ्तार एक युवक की जिंदगी छीन ले गई। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूटाटोला टोल नाका के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप और आक्रोश का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक से जैतहरी से पेंड्रा की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही जैतहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

