Breaking News
:

Fire in Delta Airlines Plane Engine: टेकऑफ होते ही डेल्टा एयरलाइंस के प्लेन इंजन में लगी आग, 235 यात्री की जान हलक में, लॉस एंजिलिस में इमरजेंसी लैंडिंग; देखें Viral Video

Fire in Delta Airlines Plane Engine

Fire in Delta Airlines Plane Engine: नई दिल्ली/लॉस: लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए उड़ान भरने वाली डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 के इंजन में 18 जुलाई 2025 को उड़ान के तुरंत बाद आग लग गई। इस हादसे के बाद विमान को तत्काल LAX पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हवाई अड्डे की अग्निशमन टीम ने लैंडिंग के बाद इंजन में लगी आग पर तुरंत काबू पाया। गनीमत से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। विमान में 226 यात्री और 9 चालक दल के सदस्य सवार थे।


घटना की जानकारी

यह विमान बोइंग 767-400 (पंजीकरण नंबर N836MH) था, जो 24.6 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले। पायलट ने तुरंत ‘मेडे’ (आपात स्थिति) घोषित की और हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क कर LAX लौटने की अनुमति मांगी। ATC ने आपातकालीन टीमों को सतर्क करते हुए विमान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। लैंडिंग के बाद अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पाया।


देखें वायरल वीडियो

विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें और चिंगारियां एक वीडियो में कैद हो गईं, जिसे यूट्यूब चैनल ‘एलए फ्लाइट्स’ ने अपने लाइव कवरेज में रिकॉर्ड किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंजन से आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।




पायलट की सूझबूझ से बची सैकड़ों जान

पायलट की त्वरित निर्णय क्षमता और सूझबूझ ने सभी यात्रियों और चालक दल की जान बचाई। लैंडिंग से पहले पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि स्थिति नियंत्रण में है। लैंडिंग के बाद विमान को जांच के लिए टैक्सी क्षेत्र में ले जाया गया। एक यात्री का वायरल वीडियो में आश्चर्य भरा रिएक्शन, “Oh, look at that. Whoa!” भी सुनाई देता है।


जांच शुरू

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इंजन में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह इस साल डेल्टा एयरलाइंस की दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले अप्रैल 2025 में ऑरलैंडो हवाई अड्डे पर डेल्टा के एक विमान में आग लगी थी, जो समय रहते बुझा दी गई थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us