Elephant Terror : दंतैल हाथी का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, रात भर जागने पर मजबूर...

- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2024
Elephant Terror : गरियाबंद। राजिम के ग्राम पचपेड़ी में एक दंतैल हाथी के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।
Elephant Terror : गरियाबंद। राजिम के ग्राम पचपेड़ी में एक दंतैल हाथी के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। बताया जाता है कि दूजराम साहू के मकान को इस दंतैल हाथी ने तहस-नहस कर दिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हाथी ने घर में रखी धान की बोरी को सफाचट कर दिया है। वहीं हाथी ने सांकरा स्थित राइस मिल के गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया गया, जिससे मिल के मालिक और कर्मचारी भी भयभीत हो गए हैं।
Elephant Terror : दंतैल हाथी के आतंक के चलते ग्रामीण रात भर जागने पर मजबूर हैं। उन्हें डर है कि हाथी किसी भी समय फिर से हमला कर सकता है। वन विभाग भी इस दंतैल हाथी की निगरानी कर रहा है और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द इस हाथी को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बनी रहे।