Breaking News
:

Bollywood Actor Dheeraj Kumar is No More: नहीं रहे दूरदर्शन के लिए "ॐ नमः शिवाय" बनाने वाले दिग्गज धीरज कुमार, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

Bollywood Actor Dheeraj Kumar is No More

Actor Dheeraj Kumar is No More

Bollywood Actor Dheeraj Kumar is No More: मुंबई: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार (Actor Dheeraj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 80 वर्ष की आयु में उन्होंने आज मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। धीरज कुमार पिछले कुछ समय से एक्यूट निमोनिया से जूझ रहे थे। सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।


धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1965 में एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता से की थी, जिसमें सुभाष घई और राजेश खन्ना जैसे दिग्गज भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में राजेश खन्ना विजेता रहे, लेकिन धीरज फाइनलिस्ट के रूप में उभरे और उन्हें फिल्मों में मौका मिला। उनकी पहली फिल्में 'दीदार' और 'रातों का राजा' (1970) थीं, जिनसे उन्हें अभिनय में पहचान मिली। उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'क्रांति', और 'सरगम' जैसी हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'सज्जन सिंह रंगरूट' और 'इक संधू हुंदा सी' शामिल हैं।


धीरज कुमार ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और निर्माण में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने 'क्रिएटिव आई लिमिटेड' नामक प्रोडक्शन कंपनी स्थापित की, जिसके तहत 'ॐ नमः शिवाय', 'श्री गणेश', 'आदालत', और 'संस्कार' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का निर्माण किया। ये धारावाहिक दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर काफी लोकप्रिय हुए। उन्होंने बच्चों के लिए फिल्म 'आबरा का डाबरा' और रहस्यमयी फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' का भी निर्देशन किया।


हाल ही में, धीरज कुमार ने नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने मंदिर की भव्यता और आध्यात्मिक महत्व की सराहना की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी ज़ुबी कोचर और बेटा आशुतोष कुमार हैं। उनके निधन पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us