सेडमैप ईडी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: नियुक्ति को न्यायालय ने सही ठहराया, दफ़्तर में मनी खुशियां

- VP B
- 26 Jul, 2024
न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है वह देश की न्याय व्यवस्था को गौरवान्वित करने वाला है।
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित सेडमैप ईडी को हाइकोर्ट ने बड़ी राहत दी हैं। पिछले तीन सालों से अपनी नियुक्ति को लेकर लड़ाई लड़ रही ईडी अनुराधा सिंघाई पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुएं कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को सही ठहराया है। आज सेडमैप के दफ्तर में हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए जश्न मनाया गया। इस मौके पर ईडी अनुराधा सिंघाई ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। लगातार तीन सालों तक उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों की लड़ाई लड़ी और आज उनकी लड़ाई की जीत हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने नियुक्ति को लेकर आरोप लगाए थे उन्होंने कई बार उन्हें जान से मारने का प्रयास किया,उसके बावजूद भी वह डरी नहीं और लगातार उनका संघर्ष जारी रहा। विरोधियों से लड़ाई करते हुए लगातार सेडमेप का कार्य भी करते रही। अनुराधा सिंघाई ने बताया नियुक्ति के बाद से ही उनके विरोधी उनकी नियुक्ती को लेकर झूठे आरोप लगातार उन्हें बेवजह परेशान कर रहे थे। पूरे मामले को लेकर कोर्ट में कैस विचाराधीन था, कोर्ट ने तमाम तथ्यों और जांच के बाद उन्हें दोष मुक्त करते हुए नियुक्ति को सही ठहराया है।
अनुराधा ने इस मौके पर कहा कि आज उनके द्वारा तीन सालों तक लड़ी गई हक की लड़ाई की जीत हुई है। न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है वह देश की न्याय व्यवस्था को गौरवान्वित करने वाला है। गौरतलब है कि जुलाई 2021 में सेडमैप में ईडी का पद अनुराधा सिंघाई ने संभाला था। पद संभालने के बाद ही अनुराधा ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप कार्य करना शुरू किया।
जिसके चलते वहां कार्य कर रहे भ्रष्टाचारी उनके खिलाफ मोर्चा खोलने लगे। अनुराधा की समझाइश के बाद भी जब वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों ने गलत काम करना बंद नहीं किया तो अनुराधा ने अपने पद का उपयोग करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। उसके बाद उन लोगों ने अनुराधा पर बदले की भावना से आरोप लगाना शुरू किया और नियुक्ति को गलत ठहराने की तमाम कोशिश की जो नाकाम साबित हुई।