Air India Express: थाईलैंड जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, हैदराबाद एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

- VP B
- 19 Jul, 2025
Air India Express की हैदराबाद से थाईलैंड जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हैदराबाद एयरपोर्ट पर कराई गई। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। मामले की जांच एयरलाइन की तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है।
Air India Express: नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाइलैंड के लिए उड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण प्लेन टेकऑफ के थोड़ी देर बाद वापस लौट आई। फ्लाइट नंबर IX110 सुबह 6:40 बजे हैदराबाद से थाइलैंड के फुकेट के लिए उड़ी थी। ये विमान अपने तय समय से 20 मिनट लेट थी।
प्लेन को सुबह 11:45 बजे थाईलैंड के फुकेट पहुंचना था, हालाकिं उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही प्लेन को वापस हैदराबाद के राजीव गांधी राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। हालांकि, अभी तक एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विमान को वापस क्यों लौटाया गया। यह एक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान था।