Stock Market: शेयर बाजार नए हाई पर बंद; सेंसक्स 90 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार
Stock Market: व्यापार डेस्क: भारतीय शेयर बाजार के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 83,079.66 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34 अंक चढ़कर 25,418.55 अंक पर बंद हुआ। दिन भर मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 में 8 अंकों की गिरावट के साथ यह 16,881.00 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
Stock Market: शेयर बाजार में आज (17 सितंबर) टॉप गेनर्स की सूची में महानगर गैस, IGL और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे, जिन्होंने क्रमशः 4.86%, 3.44% और 3.14% की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, बिरला सॉफ्ट और बजाज ऑटो के शेयरों में भी क्रमशः 2.25% और 2.24% की बढ़त दर्ज हुई।
Stock Market: वहीं, टॉप लूजर्स की सूची में बायोकॉन, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, सिनजिन इंटलेट, पिरामल इंटरप्राइजेज और REC शामिल रहे, जिनके शेयर क्रमशः 3.92%, 3.02%, 2.94%, 2.83% और 2.83% की गिरावट के साथ बंद हुए।

