CG News : तालाब सफाई के दौरान नगर पालिका की टीम को मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

CG News : कोंडागांव। सुबह की शांत एकाएक दहशत में बदल गई जब नगर पालिका की सफाई टीम बंधा तालाब की गंदगी साफ कर रही थी। जलकुंभी की हरियाली के नीचे छिपा था एक ऐसा राज जो इलाके को हिलाकर रख दिया। जेसीबी की चपेट में आते ही पानी की सतह पर तैरने लगा एक युवक का शव, जिसकी पहचान कोंडागांव के ही कमल सिंह ठाकुर के रूप में हुई।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब पालिका की टीम तालाब से जलकुंभी हटाने में जुटी थी। अचानक मशीन की खुदाई से कुछ हरकत हुई और अगले ही पल पानी पर तैरता शव नजर आया। कर्मचारी संतोष मंडावी ने बताया, हम लोग रोज की तरह काम कर रहे थे। जलकुंभी के बीच कुछ अजीब सा दिखा। पास जाकर देखा तो दिल दहल गया।
तुरंत पुलिस को फोन किया। सूचना पाते ही कोंडागांव थाने की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद शव को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि शव काफी पुराना लग रहा है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम पर निर्भर। एसपी डॉ. अभिषेक मीणा ने कहा, हम हर कोण से जांच कर रहे हैं।