CG News : फर्जी कंपनी के नाम पर 6 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

- Rohit banchhor
- 19 Oct, 2025
प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव और उनके साथियों सहित कई निवेशकों से कुल 6 करोड़ रुपये ऐंठे गए।
CG News : जशपुर। जशपुर पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन” नामक फर्जी कंपनी के जरिए ग्रामीण निवेशकों को झांसा देकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपी हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
बता दें कि मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2023 में आरोपियों ने खुद को कृषि और ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ग्रामीणों से निवेश करवाया। उन्होंने निवेश पर प्रति दिन 1 प्रतिशत लाभ और 10 महीनों में रकम दोगुनी करने का लालच दिया। शुरुआती महीनों में कुछ ब्याज देकर निवेशकों का भरोसा जीता गया, लेकिन बाद में भुगतान पूरी तरह बंद कर दिया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी न सिर्फ ठगी करते थे बल्कि ओडिशा के सुंदरगढ़ में हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और कंपनी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर निवेशकों से आधार-पैन कार्ड व हस्ताक्षर लेकर उन्हें फर्जी “डायरेक्टर” भी बना दिया गया। इसके बाद कंपनी की वेबसाइट बंद कर दी गई और सभी ठग फरार हो गए। प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव और उनके साथियों सहित कई निवेशकों से कुल 6 करोड़ रुपये ऐंठे गए।
पुलिस ने धारा 420, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस फर्जी निवेश कंपनी के जरिए कई जिलों में लोगों को ठगा गया है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और खातों की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि निवेशकों की रकम की रिकवरी की जा सके।