Breaking News
:

Sana Khan: क्यों रो पड़ी बिग बॉस फेम सना खान: जानिए सना के जीवन के संघर्ष और बदलाव की कहानी

Sana Khan teary-eyed during Rubina Dilaik's podcast, sharing her emotional journey and decision to retire from Bollywood due to religious beliefs.

Sana Khan: मुंबई। हाल ही में, बिग बॉस फेम सना खान, रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट पर अचानक भावुक हो गईं। उनके आंसू उनकी बड़ी-बड़ी आँखों से छलक पड़े, और उन्होंने सिसकियों के बीच अपने जीवन के गहरे भावनात्मक उतार-चढ़ावों के बारे में बात किया। सना ने बताया कि कैसे उनकी धार्मिक भावनाओं के कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास लेने का निर्णय लिया।

सना का धार्मिक सफर और शादी का निर्णय
Sana Khan: सना खान ने न केवल फिल्मों से दूरी बनाई, बल्कि 2020 में मुफ्ती अनस से शादी भी कर ली। बिग बॉस से मशहूर हुईं सना ने अपने बीते हुए जीवन के बड़े बदलावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके मन में एक प्रकार की अपराधबोध की भावना चल रही थी, जो उनके ग्लैमरस फिल्मी करियर और साधारण पारिवारिक जीवन के बीच की दूरी से उपजी थी।


कैसे सना का लुक बदलता गया
Sana Khan: सना ने भावुक होकर कहा कि कैसे कॉलेज में सलवार-कमीज पहनने वाली एक साधारण लड़की फिल्मी दुनिया में बैकलेस कपड़े पहनने लगी। सना ने बताया कि यह बदलाव उन्हें अब समझ आता है, लेकिन तब वे इसे ठीक से नहीं समझ पाईं। जब वे पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें यह एहसास होता है कि वे अपने कई फैसलों से खुश नहीं थीं, और यही बात उन्हें अक्सर रुला देती है।


रुबीना दिलैक की तारीफ
Sana Khan: सना की बातें सुनकर रुबीना दिलैक ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि छोटी उम्र में आध्यात्मिकता को अपनाना बेहद प्रेरणादायक है। रुबीना ने माना कि सना ने जिस सफर को जल्दी शुरू किया, वह खुद उसे अब जाकर समझ रही हैं।


सफलता के बाद भी उलझन
Sana Khan: सना ने बताया कि फिल्मों में सफलता के बावजूद उन्हें सच्ची खुशी नहीं मिल पाई। भौतिक सुख-सुविधाएं, नई कारें, नए घर और अन्य चीजें उन्हें मानसिक शांति नहीं दे सकीं। सना ने कहा कि इन सबके बावजूद वे अपने भीतर की उलझनों से जूझती रहीं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us