Rajnandgaon News : लग्जरी कार से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 22 पेटी मदिरा जब्त...
- Rohit banchhor
- 14 Jul, 2024
Rajnandgaon News : राजनांदगांव। जिले के कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Rajnandgaon News : राजनांदगांव। जिले के कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 22 पेटी शराब जब्त किया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Rajnandgaon News : बता दें कि मध्यप्रदेश के बैतूल से लग्जरी कार सीजी 04 डीएक्स 1877 में शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी शेख आमिर 28 वर्ष निवासी पेंड्री अटल आवास को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 22 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। जिसे आरोपी बस्तर लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
Rajnandgaon News : आरोपी को जेल भेजकर पुलिस उसके मोबाइल फोन का डिटेल भी खंगाल रही है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि नागपुर की ओर से एक सफर रंग की कार सीजी 04 डीएक्स 1877 में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। कार रायपुर की ओर जाने निकली है।
Rajnandgaon News : सूचना मिलते ही बायपास रोड में कन्हारपुरी मार्ग में पुलिस ने नाकाबंदी की। जिसमें संदेही कार को रोककर चेक किया गया। कार में एमपी में निर्मित 22 पेटी विदेशी शराब भरी थी। आरोपी शेख आमिर ने शराब को बस्तर में जगदलपुर सप्लाई करने की जानकारी दी। कार और अवैध रूप से तस्करी कर रहे शराब को बरामद कर लिया गया है। आरोपित को जेल भेज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पतासाजी की जा रही है।

