UP News : पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

UP News : फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रविवार को पति-पत्नी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पारिवारिक विवाद के बाद पति प्रमोद कुमार ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। थोड़ी ही देर बाद पत्नी निशा ने भी गहरे सदमे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में प्रमोद घर से निकले और करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और शव लेकर घर लौटे।
लेकिन घर पहुंचने पर निशा को कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महज एक घंटे के भीतर हुई इन दो मौतों ने परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।