Raipur News : घर में बना रहा था एटम बम, चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
- Rohit banchhor
- 14 Jul, 2024
Raipur News : रायपुर। जिले के मंदिरहसौद पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फटाका बम बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Raipur News : रायपुर। जिले के मंदिरहसौद पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फटाका बम बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ताराचंद जांगड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर यह सामग्री जब्त की। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 के तहत कार्रवाई की गई है।
Raipur News : पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में सल्फर मिश्रित पाउडर, 30 पैकेट टाइगर बम, बम बनाने की अन्य सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह सामग्री कहां से प्राप्त की और उसका उद्देश्य क्या था।

