प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा: एयरपोर्ट पर पीएम नवीन रामगुलाम समेत 200 वीवीआईपी ने किया भव्य स्वागत

नई दिल्ली: पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे। 12 मार्च को वे मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर पीएम नवीन रामगुलाम, विपक्षी नेता, जज और 200 वीवीआईपी ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। यह 2015 के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की दूसरी मॉरीशस यात्रा है। पीएम मोदी 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन और एरिया हेल्थ सेंटर शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत करोड़ों रुपये है। इसके अलावा, भारतीय सेना की टुकड़ी, नौसेना का जहाज और एयरफोर्स की स्काई डाइविंग टीम भी राष्ट्रीय समारोह में हिस्सा लेगी।
मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने डबल टैक्सेशन एवॉयडेंस कन्वेंशन (DTAC) में संशोधन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मॉरीशस भारत में एफडीआई का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत है, और इस यात्रा से भारतीय निवेशकों की रुचि बढ़ने की उम्मीद है।