International Yoga Day : सीएम विष्णुदेव साय ने किया योग, नक्सल मुक्ति और विकास कार्यों पर दिया जोर...

- Rohit banchhor
- 21 Jun, 2025
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
International Yoga Day : जशपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में वैश्विक मान्यता मिली। उन्होंने अपील की कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, क्योंकि योग का अर्थ है जोड़ना, इसे जीवन से जोड़ें। सीएम ने खुलासा किया कि वे रोज 25-30 मिनट योग करते हैं और कपालभाति से उनका वजन कम हुआ है।
नक्सलवाद पर सख्त रुख, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य-
सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद को विकास की सबसे बड़ी बाधा मानती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है, और इसके खात्मे के बाद बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास होगा।
30 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण-
मुख्यमंत्री ने जशपुर में 30 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 कार्यों का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
योग और विकास के संदेश के साथ जशपुर में उत्साह-
सीएम साय ने योग को स्वास्थ्य और जीवन शक्ति का आधार बताते हुए सभी से इसे अपनाने की अपील की। साथ ही, विकास और नक्सल मुक्ति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता ने जशपुर में लोगों में उत्साह जगाया।