Stampede at Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Stampede at Mansa Devi Temple: हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुखद घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह दर्शन के समय हुआ, जब मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ का दबाव बढ़ने से कई लोग फिसलकर गिर गए, और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद थे, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आए थे।
पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भीड़ प्रबंधन में चूक की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुखद घटना है। एसडीआरएफ, पुलिस और बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। माता रानी से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और जांच की बात कही है।
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…