MP News : अवैध खाद भंडारण पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 245 टन माल जब्त, दो पर केस दर्ज

MP News : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सरकनपुर गांव में जिला प्रशासन ने अवैध खाद भंडारण और कालाबाजारी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजपूत इंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर 245 मीट्रिक टन अवैध खाद जब्त किया। इस मामले में दो आरोपियों, अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी, के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
MP News : लाबाजारी रोकने का अभियान
जिला प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई 14 अक्टूबर 2025 को की गई। छापेमारी के दौरान राजपूत इंटरप्राइजेज के गोदाम में भारी मात्रा में खाद का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे बिना उचित अनुमति के स्टॉक किया गया था। प्रशासन को शक है कि यह एक बड़े कालाबाजारी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्धता में बाधा डाल रहा है।
MP News : जांच में नेटवर्क का संदेह
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने गोदाम में मौजूद दस्तावेजों और खाद के स्टॉक की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह खाद स्थानीय और आसपास के जिलों में कालाबाजारी के लिए इस्तेमाल हो रहा था। जिला प्रशासन ने इस नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है। जब्त खाद के सैंपल को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
MP News : प्रशासन की सख्ती, किसानों को राहत
टीकमगढ़ के कलेक्टर ने कहा, "किसानों की जरूरतों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। खाद की कालाबाजारी और अवैध भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" इस कार्रवाई से किसानों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें समय पर और उचित मूल्य पर खाद मिलेगा। प्रशासन ने अन्य संदिग्ध गोदामों पर भी नजर रखने और अभियान को और तेज करने का फैसला किया है।