CG Crime : प्रेम विवाह का जश्न बदला दर्दनाक हादसे में, युवती के भाई की पीट-पीटकर हत्या, 6 आरोपी हिरासत में

CG Crime : दुर्ग। डिपरा पारा इलाके में प्रेम विवाह का जश्न दर्दनाक हादसे में बदल गया। दरअसल, पूजा साहू और तिलक साहू ने परिजनों की अनुमति के बिना शादी की थी। शादी के बाद तिलक के दोस्तों ने जश्न मनाया, लेकिन इसी दौरान पूजा के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लब्बू, दादू, राजा यादव और सनी सहित छह युवकों ने मिलकर नीरज की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल नीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। इस बीच युवती के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि युवती के घर से भागने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना हुई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।