Raipur City News : HRSP नंबर प्लेट के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, आरटीओ कार्यालय का किया घेराव...

- Rohit banchhor
- 27 May, 2025
मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
Raipur City News : रायपुर। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HRSP) लगाने की प्रक्रिया में अनियमितताओं और अवैध वसूली के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मंगलवार, 27 मई को रायपुर के बीरगांव स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, और अन्य नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने HRSP लगाने की समय सीमा बढ़ाने, चालान कार्रवाई पर रोक लगाने, और प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है। मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
HRSP में अव्यवस्था और अवैध वसूली के आरोप-
कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि HRSP लगाने की प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था है। वाहन मालिकों को अपॉइंटमेंट के बावजूद घंटों इंतजार करना पड़ता है, और कई बार गलत नंबर के स्टीकर लगा दिए जाते हैं, जिसके कारण चालान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट के लिए अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, और जबरन कवर और ब्रेकेट की बिक्री की जा रही है। बाजार में 50 रुपये का कवर 150 रुपये में और कार का कवर 300 रुपये में थमाया जा रहा है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने HRSP प्रक्रिया को जनता के साथ अन्याय और भाजपा सरकार की नाकामी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करती है, जिसमें निजी कंपनियों और परिवहन विभाग की मिलीभगत है। उन्होंने मांग की कि जब तक सभी वाहनों में HRSP नहीं लग जाती, तब तक चालान कार्रवाई रोकी जाए।
रायपुर में केवल 10 प्रतिशत काम पूरा-
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख वाहनों पर HRSP लगाने का लक्ष्य है, जिसमें रायपुर जिले में 10 लाख वाहन शामिल हैं। लेकिन अब तक केवल 10ः वाहनों पर ही नंबर प्लेट लग पाई है। इसके बावजूद, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे वाहन मालिक परेशान हैं।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता-
प्रदर्शन में कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, मो. सिद्धिक, बैसाखू सागर, पार्षद मो. रियाज, आशीष दुबे, चांद अहमद, चंदन पाल, रूकुमलाल वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, सोमेन चटर्जी, मनोज सोनकर, दिलीप गुप्ता, सुरेश बाफना, और राजेंद्र जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।