राजनीतिक दल से उलझी प्रीति जिंटा, फेक न्यूज़ फ़ैलाने का लगाया आरोप, ये है पूरा मामला

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ होने की खबरों पर सफाई दी है। फिल्मों से दूर रहकर अमेरिका में बसीं प्रीति, जो आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब से जुड़ी हैं, ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, "12 साल पहले मेरे पास बैंक से ओवरड्राफ्ट सुविधा थी, जिसे 10 साल पहले पूरी तरह चुका दिया गया और खाता बंद हो गया। कोई लोन माफी नहीं हुई।"
प्रीति ने केरल कांग्रेस की एक पोस्ट पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने भाजपा को सोशल मीडिया सौंपकर 18 करोड़ माफ करवाए। एक्ट्रेस ने इसे फेक न्यूज करार देते हुए लिखा, "मैं खुद अपना अकाउंट चलाती हूं। आपको शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।" उन्होंने हैरानी जताई कि एक राजनीतिक पार्टी उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है। दरअसल, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर प्रीति का नाम भी जोड़ा गया। आरबीआई ने बैंक के संचालन पर रोक लगा दी थी। प्रीति ने स्पष्ट किया कि पुराना कर्ज चुकाया जा चुका है और यह विवाद बेबुनियाद है।