थाने में सुंदरकांड पर सियासत: कांग्रेस ने बिना अनुमति थाने के बहार किया हनुमान चालीसा का पाठ

- VP B
- 21 Jul, 2024
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीटी नगर थाना पुलिस से अपने कार्यकर्ता बंटी जैन के जन्मदिन के मौके पर थाना परिसर में हनुमान चालीसा की अनुमति मांगी थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर हल्ला बोल कर रही कांग्रेस अब थानों में जाकर जन्मदिन के मौके पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रही हैं। कांग्रेस द्वारा अशोक गार्डन थाने में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर करवाने के आवेदन देने के दौरान बीजेपी द्वारा किए गए सुंदरकांड की सियासत अब असल में भी देखने को मिल रही हैं। आज एक कांग्रेसी नेता के जन्मदिन के मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ सैकड़ो कांग्रेसी टीटी नगर थाने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो,उन्होंने थाने के सामने ही जन्मदिन मनाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
दरअसल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीटी नगर थाना पुलिस से अपने कार्यकर्ता बंटी जैन के जन्मदिन के मौके पर थाना परिसर में हनुमान चालीसा की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने पूर्व मंत्री को इसकी अनुमति नहीं दी। इससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने सड़क पर बैठ गए। गौरतलब है कि गुरुवार को नर्सिंग घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने अशोका गार्डन थाने पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान थाना परिसर स्थित मंदिर में मंत्री समर्थक भाजपा कार्यकर्ता सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे। बताया गया था कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता के जन्मदिन के मौके पर ये आयोजन किया गया। थाना परिसर में सुंदरकांड का पाठ होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। उसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला था और संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
उस बीच कांग्रेस ने चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस भी राजधानी भोपाल के सभी थानों में पहुंचेगी और अपने कार्यकर्ताओं के जन्मदिन के मौके पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। वहीं पूरे मामले को लेकर भोपाल पुलिस का कहना है कि थाना परिसर के अंदर सुंदरकांड का आयोजन नहीं किया जा सकता है कांग्रेसी फिर भी पांच करने के लिए पहुंचे थे इसलिए पुलिस ने उन्हें थाने के बाहर ही रोक दिया था। पुलिस ने कहा कि अशोका गार्डन थाने को लेकर कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जांच की जा रही हैं। उन्होंने किस संबंध में थाना परिसर के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने की अनुमति दी थी उसको लेकर भी वरिष्ठ अधिकारियों ने टीआई को शोकज नोटिस जारी किया है।