Pitbull Attack: पिटबुल ने डिलीवरी बॉय को किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

- VP B
- 14 Jul, 2024
नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि सारे पहलुओं को परखा जा रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Pitbull Attack: रायपुर: रायपुर के अनुपम नगर में एक डिलीवरी बॉय पर पिटबुल समेत तीन विदेशी कुत्तों के हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुत्ते युवक को बुरी तरह नोचते हुए दिखाई दे रहे है। नगर निगम ने कुत्तों के मालिक के घर पर एक टीम भेजी है जो यह जांच कर रही है कि हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल प्रजाति का है या नहीं।
Pitbull Attack: केंद्र सरकार के नियमों के तहत, पिटबुल प्रजाति के कुत्तों को पालना प्रतिबंधित है। यदि यह पुष्टि हो जाती है कि कुत्ता पिटबुल प्रजाति का है, तो कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए कानून के अनुसार, कुत्ते के हमले की स्थिति में मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है, जिसके तहत 6 महीने की सजा और जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
Pitbull Attack: नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि सारे पहलुओं को परखा जा रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कहीं भी कुत्ते के हमले की सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम तुरंत कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। पहले भी पालतू कुत्तों के झुंड ने कई लोगों पर हमला किया है, जिसमें पड़ोसी, माली, पेंटर और मोहल्ले में काम करने वाले लोग शामिल हैं।