Breaking News
:

MP News: अमरवाड़ा में 332 बूथों पर कल होगा मतदान, सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना

MP News

कुल 365 मतदान दलों का गठन किया है और 62 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन 332 मतदान केंद्रों में से 11 पिंक बूथ बनाए गए हैं।

MP News: भोपाल। कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद रिक्त हुई छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में कल  उपचुनाव होने जा रहा है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया। प्रेक्षक डॉक्टर एम मुथुकुमार और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व रिटर्निंग ऑफिसर हेमकरण धुर्वे की उपस्थिति में मतदान दलों और माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए अंतिम रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसके तहत मतदान केन्द्रो के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी हो गई है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा में 332 मतदान केंद्रों में मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 365 मतदान दलों का गठन किया है और 62 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन 332 मतदान केंद्रों में से 11 पिंक बूथ बनाए गए हैं।

नो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

MP News: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें निर्दलीय अतुल राजा उइके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, धीरन शाह इनवाती कांग्रेस और कमलेश शाह भाजपा से प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पनवशाह सरेयाम, शोभाराम भलावी मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है, जिसमें भाजपा से पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह और कांग्रेस से धीरन शाह चुनाव मैदान में डटे हुए है। अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में कुल 234000 मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिसमें से 118010 पुरुष मतदाता है, जबकि 116315 महिला मतदाता है। 10 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

उपचुनाव के प्रचार में राजनीतिक दलों ने बहाया पसीना

MP News: बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब 15 दिनों से अमरवाड़ा में राजनीतिक दलों का जमावड़ा देखने को मिला। कांग्रेस जहां अपनी सीट बचाने को लेकर सभी बूथों पर सक्रिय नजर आई तो वहीं कांग्रेस से सीट छिनने  के लिए बीजेपी ने भी अमरवाड़ा में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज वहां पर चुनावी रैलियां करते हुए नजर आए। तो वही कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी पूरे समय मोर्चा संभाला हुआ । अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us