Breaking News
:

MP News: एमपी में बनेगा किरायेदारी एक्ट, संपत्ति मालिक का स्वामित्व होगा मजबूत

"MP to form Fire Directorate and introduce Rental Act; safety concerns and new regulations discussed in a recent meeting."

बैठक में सभी 16 नगर निगमों के कमिश्नर और महापौर मौजूद थे।

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में लगातार नवाचार कर रही है। प्रदेश का नगरीय प्रशासन विभाग अब फायर संचालनालय का गठन करने जा रहा है। साथ ही किराएदार एक्ट भी एमपी में बनकर जल्द लागू हो सकता है। इसके संकेत खुद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए हैं। नगर पालिक निगमों के कामों की समीक्षा को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में  सभी 16 नगर निगमों के कमिश्नर और महापौर मौजूद थे। बैठक में महिला महापौर की तरफ से भीड़ के बीच जाने पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। 

MP News: उनकी तरफ से पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। इस पर मंत्री ने उनको स्थानीय स्तर पर सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में मंत्री ने महापौरों और निगम आयुक्तों से कहा कि आप शहर सरकार हैं, अपनी शक्तियां पहचान कर कार्य करें, परंतु निर्णय लोकहित में होने चाहिए। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अनधिकृत कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इस पर महापौर की तरफ से सख्त कानून नहीं होने की बात कही गई तो मंत्री ने कहा कि अब सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। साथ ही मंत्री ने किराए दारी एक्ट भी बनाने की बात कही। 

MP News: उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पेंशनर्स मकान बनाकर किराए से देते हैं, उनको किराएदार परेशान करते हैं। इसको लेकर एक्ट बनाएंगे ताकि संपत्ति मालिक को स्वामित्व बना रहे और किराएदार को भी असुविधा ना हो। विजयवर्गीय ने कहा कि बहुमंजिला भवनों के लिफ्ट एवं फायर सेफ्टी सिस्टम नगरीय निकाय द्वारा देखे जाएं। फायर संचालनालय का गठन किया जाएगा, इसके लिए लगभग 400 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us