MP News: नए आरटीओ के नियमों से खफा हुए एजेंट और कियोस्क संचालक, तीन दिनों से काम ठप

- VP B
- 13 Jul, 2024
एजेंट व कियोस्क संचालकों ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा से मिलकर गुहार लगाई थी कि भोपाल आरटीओ में स्थाई रूप से आरटीओ को पदस्थ किया जाना चाहिए।
MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीओ दफ्तर में बीते 3 दिनों से पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ है। नए आरटीओ की आमद के बाद उनके द्वारा नियमों में किए गए बदलाव से जहां एजेंट और कियोस्क संचालक नारेबाजी करते हुए काम नहीं कर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब भाजपा विधायक की भी पूरे मामले में एंट्री हो गई है।
MP News: उन्होंने मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर आरटीओ को हटाने की मांग की है। एजेंट व कियोस्क संचालकों ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा से मिलकर गुहार लगाई थी कि भोपाल आरटीओ में स्थाई रूप से आरटीओ को पदस्थ किया जाना चाहिए। नए प्रभारी आरटीओ के निर्देश से आम लोग परेशान हैं।इस पर विधायक शर्मा ने परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि आरटीओ में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। प्रभारी आरटीओ शर्मा के पास नरसिंहपुर जिले की भी जिम्मेदारी है।
MP News: ऐसे में भोपाल में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में स्थायी आरटीओ को पदस्थ किया जाए। ताकि शहर के लोगों के लोगों को आरटीओ संबंधी कार्य कराने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।दरअसल आवेदकों को नियमों व आनलाइन आवेदन करने की जानकारी नहीं होने से वह एजेंटों व कियोस्क संचालकों का सहारा लेते हैं। नए प्रभारी आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने नियम बताकर एजेंटों, कियोस्क संचालकों व सलाहकारों को हर आवेदन के साथ अधिकारिक पत्र लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे एजेंट व कियोस्क संचालक नाराज होकर तीन दिनों से हड़ताल पर हैं।