Breaking News
:

Deepotsav 2025 : घर बैठे जलाएं 'एक दीया राम के नाम', ऑनलाइन अयोध्या धाम का प्रसाद पहुंचेगा आपके द्वार!

Deepotsav 2025

सबसे खास बात यह है कि इस बार 'श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद' ने 'दिव्य अयोध्या' ऐप के माध्यम से एक अनूठी पहल की है।

Deepotsav 2025 : अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव 2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, जो इस बार 19 अक्टूबर को एक भव्य रूप लेने जा रहा है। इस बार रामनगरी में 26 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो सरयू के तट और राम की पैड़ी को प्रकाश के सागर में बदल देगा। सबसे खास बात यह है कि इस बार 'श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद' ने 'दिव्य अयोध्या' ऐप के माध्यम से एक अनूठी पहल की है।


इसके तहत, दुनिया भर के श्रद्धालु 'एक दीया राम के नाम' अभियान से जुड़कर वर्चुअल दीया जला सकते हैं और अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं। भक्तों के लिए विशेष 'राम ज्योति', 'सीता ज्योति' और 'लक्ष्मण ज्योति' पैकेज पेश किए गए हैं, जिसके तहत ऑनलाइन संकल्प पूरा करने पर अयोध्या का पवित्र प्रसाद उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। यह पहल उन सभी भक्तों को एक भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव प्रदान करती है जो अयोध्या नहीं आ सकते।


दीपोत्सव 2025 का भव्य स्वरूप और विश्व रिकॉर्ड का लक्ष्य-

अयोध्या का दीपोत्सव 2025 एक धार्मिक उत्सव से कहीं अधिक, भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का वैश्विक प्रदर्शन है। इस वर्ष, उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपोत्सव को अब तक का सबसे भव्य बनाने की तैयारी की है। मुख्य उत्सव 19 अक्टूबर को है, जिसके लिए सरयू नदी के घाटों और राम की पैड़ी पर 26 लाख दीये प्रज्वलित करने का महासंकल्प लिया गया है। इस विशाल संख्या के साथ, अयोध्या एक बार फिर अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है। इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए 33,000 से अधिक स्वयंसेवकों की एक विशाल सेना तैयार की गई है।


इसके अलावा, दीपोत्सव में ड्रोन शो, लेजर और साउंड शो के साथ-साथ रामायण पर आधारित झांकियां और देश-विदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राम जन्मभूमि मंदिर, कनक भवन और हनुमान गढ़ी सहित पूरे शहर को विशेष रूप से फूलों, लाइटों और 3D चित्रों से सजाया जा रहा है, ताकि त्रेता युग की अयोध्या का दृश्य साकार हो सके।


'एक दीया राम के नाम'- ऑनलाइन भागीदारी की अनोखी पहल-

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद ने 'दिव्य अयोध्या' ऐप के माध्यम से 'एक दीया राम के नाम' अभियान की शुरुआत की है, जो भक्तों को घर बैठे इस उत्सव में शामिल होने का मौका देता है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह पहल तकनीक और परंपरा का अद्भुत मेल है, जो दीपोत्सव को विश्वव्यापी और समावेशी बनाती है। जो श्रद्धालु भौतिक रूप से अयोध्या में उपस्थित नहीं हो सकते, वे इस ऐप के जरिए ऑनलाइन दीया प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर सकते हैं। भक्तों के लिए तीन विशेष 'ज्योति' पैकेज बनाए गए हैं।

राम ज्योति पैकेज जिसकी कीमत 2100 रूपये है सबसे बड़ा पैकेज है और इसमें रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), अयोध्या की मिट्टी (अयोध्या रज), रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका (खड़ाऊ) सहित आठ पवित्र वस्तुएं शामिल हैं। सीता ज्योति पैकेज (1100) में श्रद्धालुओं को रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू का प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, लक्ष्मण ज्योति पैकेज (501) में रोली, अयोध्या रज, रामदाना, रक्षा सूत्र और मिश्री का प्रसाद शामिल है। ऑनलाइन संकल्प पूर्ण करने पर, ये सभी पवित्र वस्तुएं और प्रसाद सीधे श्रद्धालु के पंजीकृत घर के पते पर पहुँचाया जाएगा, जिससे भक्त दूर रहकर भी अयोध्या की पावन भूमि से जुड़ाव महसूस कर सकें।


'दिव्य अयोध्या' ऐप - भक्तों के लिए एक डिजिटल सेतु-

'दिव्य अयोध्या' एप्लिकेशन से सिर्फ दीया प्रज्वलित करने के लिए ही नहीं, बल्कि अयोध्या आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर भी डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप भक्तों को एक ही प्लेटफॉर्म पर होटल और होम स्टे बुकिंग, गाइडेड टूर, टैक्सी बुकिंग जैसी कई आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है। श्रद्धालु इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या तीर्थ विकास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us