MP Crime : दिनदहाड़े रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
- Rohit banchhor
- 11 Dec, 2025
इस घटना ने प्रदेश में खनन माफिया की बेखौफ हरकतों को फिर एक बार उजागर कर दिया है।
MP Crime : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दिनदहाड़े एक रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। खितौला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने प्रदेश में खनन माफिया की बेखौफ हरकतों को फिर एक बार उजागर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिहोरा के खितौला इलाके में बदमाशों ने चिंटु ठाकुर नामक रेत कारोबारी को गोलियों से निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हत्या को खनन माफियाओं के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता से जोड़ा जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

