आदिवासी विश्राम भवन का एनएमडीसी ईडी द्वारा उद्घाटन, पहाड़ के तराई क्षेत्र के निवासरत ग्रामीणों के बचेली में रूकने की होगी व्यवस्था
- Javed Khan
- 15 Jul, 2024
आदिवासी विश्राम भवन का एनएमडीसी ईडी द्वारा उद्घाटन, पहाड़ के तराई क्षेत्र के निवासरत ग्रामीणों के बचेली में रूकने की होगी व्यवस्था
फकरे आलम/बचेली: नगर के वार्ड क्रं. 13 नवाब होटल के सामने आदिवासी विश्राम भवन का उदघाटन 14 जुलाई, रविवार को एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के करकमलो द्वारा किया गया। सर्वसुविधा युक्त भवन में महिलाओ व पुरूषो के लिए बनाये दो अलग-अलग हाॅल है जिसमे लगभग 30 लोग ठहर सकते है। शौचालय के अलावा किचन व अन्य सुविधाए भी है। सिविल व विघुत कार्य मिलाकर इस भवन की लागत करीब 69 लाख रूपये है।
वर्षों से क्षेत्र की मांग को पुरा होते देख हर्ष का माहौल बैलाडिला पहाड़ निक्षेप क्रं. 5 खनन क्षेत्र के नीचे तराई क्षेत्र में निवासरत आदिवासी ग्रामीणो के चेहरे पर देखने मिला बाजार करने, चिकित्सा तथा अन्य कार्य के लिए बचेली आते है लेकिन उनके रूकने की कोई व्यवस्था नही होने के कारण इधर-उधर भटकते रहते थे। इस तराई क्षेत्र में करीब 6-8 गांव है। आदिवासी संघ बचेली के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से इनके सुविधा के लिए एनएमडीसी से मांग की जा रही थी। प्रबंधन ने इनकी मांग केा ध्यान में रखते हुए मई 2022 में भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जनवरी 2024 में यह कार्य पूर्ण हुआ था। 14 जुलाई 2024 को उदघाटन कर एनएमडीसी एसटीएसई कर्मचारी संघ एवं बचेली आदिवासी संघ को सौंपा गया।
तराई क्षेत्र में निवासरत आदिवासी ग्रामीण लोगो को गंगालूर बीजापुर,ककाड़ी नहाड़ी दुगेली भैरमगढ़ जाने के लिए कोई व्यवस्था नही होने के कारण पहाड़ को पार कर बचेली आना पसंद करते है। अब इनको बचेली आने में भटकने की जरूरत नही होगी।

