युवती से दूर रहने की सलाह देना पड़ा भारी, चाकू से सीने पर हमला, हालत गंभीर, फेफड़े तक घुसा चाकू

बालोद: बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम घुमका में मेला घूमने पहुंचे युवक को गांव की एक युवती से दूर रहने की सलाह देना महंगा पड़ गया। मेला के दौरान गहमा-गहमी हुई और समझाइस दे रहे युवक पर गांव के ही एक युवक ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घुमका गांव में मेला-मंडाई का कार्यक्रम था, घटना शाम 7 बजे की है, जब घुमका गांव के भावेश कुमार साहू मेला घूमने पहुंचे थे।
वहीं, दरबारी नवागांव के युवक युवराज को गांव की एक युवती से दूर रहने की समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान युवराज का दोस्त चेतन गुस्से में आकर भावेश के सीने में चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके फेफड़े तक पहुंच गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने तत्काल भावेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है, और पुलिस जांच में जुट गई है।