Gharaghoda News: घरघोड़ा में ही कर्तव्य निर्वहन की जिद में क्यों है साहब, अधिकारी के ट्रांसफर के 4 महीने बाद भी रवानगी नहीं
- Javed Khan
- 15 Jul, 2024
Gharaghoda News: घरघोड़ा में ही कर्तव्य निर्वहन की जिद में क्यों है साहब, अधिकारी के ट्रांसफर के 4 महीने बाद भी रवानगी नहीं
Gharaghoda News: गौरी शंकर गुप्ता/घरघोड़ा/ घरघोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी के ट्रांसफर आदेश को आज महीनों बीत चुके हैं पर साहब आज भी न जाने कौन से कार्यो को निपटाने में इतने व्यस्त हैं कि रिलीविंग ही नही ले रहे या यों कहें कि उन्हें रिलीव नही किया जा रहा. चाहे जो बात हो पर मंत्रालय के ट्रांसफर आदेश के बाद भी अधिकारी का महीनों रिलीव न लेकर आदेश की अवहेलना करना अपने आप में सवाल खड़े करता है । आखिर क्यों शासन के मंत्रालय से निकले आदेश के परिपालन में महीनों बाद भी कोई कदम नही उठाया गया और आखिर किन कारणों से साहब आज भी घरघोड़ा में ही कर्तव्य निर्वहन कंटीन्यू रखे हुए हैं इसका जवाब किसी के पास नही है ।
Gharaghoda News: डिप्टी कलेक्टर का प्रभार लेने SDM साहब को नही रुचि ?
Gharaghoda News: यहां यह बताना लाजमी होगा कि 27 फरवरी 2024 यानी आज से 4महीने पहले मंत्रालय के आदेश क्रमांक बी-1-1/2024/एक/4 के अंतर्गत घरघोड़ा एस डी एम को खैरागढ़ छुई खदान का डिप्टी कलेक्टर बनाते हुए स्थानांतरित किया गया है पर आज जुलाई माह में भी साहब को डिप्टी कलेक्टर के पदभार में जाने कोई रुचि नही दिखा रहे या उन्हें घरघोड़ा में कर्तव्य पालन में ज्यादा रुचि है यह सवाल आमजन के मन मे उठने लगा है.

