अपनो की नाराज़गी से जूझ रही कांग्रेस, पूर्व सीएम के भाई लक्ष्मण सिंह ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी से दूर रखने पर जताई नाराज़गी

- VP B
- 21 Jul, 2024
लक्ष्मण सिंह समय-समय पर अपनी ही पार्टी को आईना दिखाते रहते हैं। उन्होंने बीते दिनों भी जीतू पटवारी को नसीहत दी थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस खुद को फिर से स्थापित करने के लिए जोर आजमाइश करते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है, उसी क्रम में बीती शाम भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के बैठक हुई थी। उसको लेकर अब महासंग्राम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने बैठक को लेकर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा है कि '' हमें क्यों नहीं बुलाया साहेब?''. दरअसल, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह ने फोटो पोस्ट की थी। जिसपर लक्ष्मण सिंह ने बैठक में न बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाया। हालांकि, वे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं। पिछले दिनों लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर सार्वजनिक मंच पर भी सवाल उठा चुके हैं।
पहले विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार कांग्रेस को हाशिए पर लेने वाले लक्ष्मण सिंह पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य नहीं है। कमेटी में दिग्विजय सिंह और उनके विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन दर्जन नेता इस कमेटी में शामिल है। लक्ष्मण सिंह ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इस कमेटी में शामिल न किए जाने को लेकर एक तरह से अपनी नाराजगी जता दी है।
गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह समय-समय पर अपनी ही पार्टी को आईना दिखाते रहते हैं। उन्होंने बीते दिनों भी जीतू पटवारी को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि जिनको अपने मार्ग का पता नहीं वह दूसरों को क्या मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए कहा था कि प्रदेश में एक तरफा फैसला हो रहे हैं। काम का तरीका बदलना होगा बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक समितियां बनाईए और उनमें ऐसे नेताओं को भी शामिल करें जो घर बैठे हैं। आपको बता दें कि लक्ष्मण सिंह बीजेपी में भी रह चुके हैं और कुछ महीने पहले भाजपा उन्हें घर वापसी का न्योता भी दे चुकी है।