CM Vishnudev Sai: जशपुर में बोले सीएम विष्णुदेव साय, जनता के हित में विकास कार्य होंगे सांय-सांय, पढ़ें पूरी खबर
- Pradeep Sharma
- 14 Jul, 2024
CM Vishnudev Sai: जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के
रायपुर/जशपुर। CM Vishnudev Sai: जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, नागरिकों का आभार जताया। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र का बेटा मुख्यमंत्री है और जनहित में जो भी कार्य हैं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सभी विकास कार्य सांय-सांय होंगे। आप लोगों के विधायक को प्रदेश के नेतृत्व का जिम्मा मिला है।
CM Vishnudev Sai: सीएम ने कहा कि लोकसभा में आपने मोदी को गारंटी पर भरोसा जताया और छत्तीसगढ़ से 10 सीट में जीत मिली। अभी 7 महीने ही सरकार बने हुए हैं। हमारी सरकार ने 18 लाख आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1 हजार राशि दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया गया है। रामलला दर्शन योजना से प्रभु श्रीराम के दर्शन का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा।

