Breaking News
:

CG News : बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम का गाया गीत हुआ वायरल, मिली हजारों लाइक्स

Image showing Collector Vijay Dayaram performing a Tamil song, promoting Bastar's cultural diversity at Asna Academy.

CG News : जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने हाल ही में अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए तमिल में एक गाना रिकॉर्ड किया है।

CG News : जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने हाल ही में अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए तमिल में एक गाना रिकॉर्ड किया है। उनके द्वारा गाया गया गीत तू ही रे, तू ही रे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्टर दयाराम की सधी हुई सुरीली आवाज को उनके प्रशंसक एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। यह गाना एक मिनट 54 सेकंड का है, जिसे उन्होंने पूरे मनोयोग से गाया है।

CG News : ज्ञात हो कि इससे पहले वे हल्वी भाषा में एक गाना आमी आव बस्तरिया भी गा चुके हैं। कलेक्टर के इस नए गाने को सोशल मीडिया पर छह घंटे में हजारों लोग सुन चुके हैं। कलेक्टर ने आसना के बादल में बने हुए स्टूडियो में यह गाना रिकॉर्ड करवाया है। आसना की इस अकादमी में बस्तर की समृद्ध लोक कला और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us