CG News : पति के मौत से दुखी पत्नी ने जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 15 Jul, 2024
CG News : रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चितकाकानी में एक महिला ने अपने पति की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली।
CG News : रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चितकाकानी में एक महिला ने अपने पति की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बता दें कि ग्राम चितकाकानी के ग्रामीणों ने बताया कि कल शाम 5 बजे जयदेव गुप्ता की कैंसर से मृत्यु हो गयी थी। जिन्हें मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया।
CG News : जयदेव गुप्ता की मृत्यु से उनकी पत्नी बहुत दुखी थी तथा रात 11 बजे पत्नी गुलापी गुप्ता लघुशंका के बहाने घर से निकली और बहुत देर तक वापस नहीं आई। तब घरवालों ने चिंतित होकर खोजबीन शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पता चला कि शमशान घाट में गुलापी गुप्ता का कपड़ा, चश्मा और चप्पल पड़ा हुआ है और एक लाश जल रही है। जिसके बाद घरवालो द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस पंहुच कर जांच में जुट गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया से अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

